Public self-Disclosure as Required vide ugc letter no F.14-4/2023 cppll Click Here
College Code: 794 +91 9919709505, 9415260604
Prof. Pradeep Kumar Sharma Vice-Chancellor Maharaja Suhel Dev State University, Azamgarh
Shri Navneet Singh Chahal (IAS) District Magistrate Azammgarh
Mr. Shaikh Sallu Manager Azamgarh Girls Degree College
ग्रामीण छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान कर देश का जिम्मेदार नागरिक बनाने के उद्देश्य से आजमगढ़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज, नसीरपुर, बिलरियागंज - आजमगढ़ (उ0प्र0), की स्थापना सन् 2019 में की गयी, स्थापना प्रायः ऐसी जगहों पर की गयी है जहाँ पहले से महाविद्यालयों का अभाव है। साथ ही साथ इस क्षेत्र को सजाने संवारने एवं सामाजिक सांस्कृतिक, वैज्ञानिक तथा राजनैतिक चेतना जागृत करने में यह महाविद्यालय अपना महत्वपूर्ण योगदान देना प्रारम्भ कर दिया।
आज मनुष्य अपने कर्तव्यों, मूल्यों, आदशों तथा परम्पराओं को छोड़कर आधुनिक सभ्यता के अनुसार खुद को बदलने का प्रयत्न कर रहा है, यह सही भी है क्योंकि विकास तभी होगा जब बदलाव होगा किन्तु यहाँ यह कहना गलत नहीं होगा कि अपनी परंपराओं में बदलाव तो सही है लेकिन उन्हें छोड़ना गलत है। आज समाज को एक ऐसी शिक्षा पद्धति की जरूरत है जो समाज को विकास के सर्वोच्च स्तर पर उसकी परंपरा और संस्कृति के साथ लेकर जाय, उसे भुलाकर नहीं। इसी उद्देश्य को नींव बनाकर जनपद-आजमगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र ग्राम नसीरपुर, बिलरियागंज-आजमगढ़ में सन् 2019 में महाविद्यालय की स्थापना हुई और आज महाविद्यालय उसी उद्देश्य को पूरा करता हुआ विकास के शिखर पर पहुंचते हुए लगभग विश्वविद्यालय का स्वरूप हांसिल कर चुका है।
महाविद्यालय आज के आधुनिक युग में भी भारतीय संस्कृति के आधार पर एक ऐसी शिक्षा पद्धति का संचालन विगत कई सत्रों से कर रहा है जिससे छात्राओं को विज्ञान की शोध के साथ प्राचीन ग्रन्थों की जानकारी भी मिलती रहती है। Read More
प्रबन्धक नन्हीं चिंटीं जब दाना लेकर चलती है। चढती दिवारों पर सौ बार फिसलती है। मनका विश्वास रगो में साहस भरता है। चढ़कर गिरना गिरकर चढना न अरवरता है। मेहनत उसकी बेकार हर बार नहीं होती। कोशिश करनेवालों की कभी हार नहीं होती ।। श्री शेख सल्लू
नन्हीं चिंटीं जब दाना लेकर चलती है। चढती दिवारों पर सौ बार फिसलती है।
मनका विश्वास रगो में साहस भरता है। चढ़कर गिरना गिरकर चढना न अरवरता है।
मेहनत उसकी बेकार हर बार नहीं होती। कोशिश करनेवालों की कभी हार नहीं होती ।।
श्री शेख सल्लू
प्राचार्य समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफल बनाता है। विद्यार्थी के लिए कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता, हारता वही है जो दिल से लड़ा नहीं होता। भूखा पेट, खाली जेब, सच्ची पढ़ाई ही विद्यार्थी को जीवन में सफल बनाती है। डॉ० सैय्यद मो० मुजिबुर रहमान
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफल बनाता है।
विद्यार्थी के लिए कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता, हारता वही है जो दिल से लड़ा नहीं होता।
भूखा पेट, खाली जेब, सच्ची पढ़ाई ही विद्यार्थी को जीवन में सफल बनाती है।
डॉ० सैय्यद मो० मुजिबुर रहमान
B.A.
Bachelor of Arts
Bachelor of Science